इस साल कहीं सारी कंपनिया अपने नए मॉडल्स और फीचर्स के साथ पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोड पर चलने वाली बाइक लॉन्च कर रही हैं रोयल इनफील्ड बाइक की बात करे तो कम्पनी ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपने upcoming मॉडल Royal Enfield Shotgun 650 के बारे चर्चा करते हुऐ साझा किया की 15 जनवरी 2024 को इवेंट रखा गया है और उसी दिन मॉडल की घोषणा कर सकते है या फिर 25 जनवरी तक कर सकती है वो अपना नया मॉडल निकालेगी जिसका वर्जन रॉयल एनफील्ड 650 रहेगा और बात करे प्राइस की तो अनुमानित कीमत इसकी 2 लाख या 3.2 लाख तक रह सकती हैं
TVS |
TVS Zeppelin modal
Tvs के इस मॉडल की तरह दिखेगा new tvs Zeppelin modal अगर बात की जाए इस मॉडल की तो ये भी साल के दूसरे महीने यानी 25 फरवरी तक लॉन्च हो सकती है ये मॉडल भी इस बार नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन साथ लॉन्च होने वाला है अगर आप tvs बाइक मैं दिलचस्पी रखते है फरवरी में इसकी ऑफिशियल वेबसाइट tvsmotor.com पर जाकर देख सकते है अगर बात करे इसकी कीमत की तो अनुमानित कीमत इसकी 2 लाख से 2.20 लाख तक रह सकती हैं
Suzuki SV 650 Update
Suzuki sv 650 बाइक भी इसी महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है ये बाइक भी खतरनाक फिचर के साथ आएगी जिसका एक कारण यह भी हैं के देखने में ही ये बाइक बहुत महंगी और किफायती लग रहि है और बात कर करी जाए इसकी कीमत तो लगभग इसकी कीमत 7 लाख से लेकर 7.5 लाख तक हो सकती है और ये 31 जनवरी के आस पास लांच हो सकती हैं
Yamaha
Yamaha New MT-09 update
यामाहा बाइक का डिजाइन अभी तक सामने नहीं आया पर ये भी उपर दिए इमेज की तरह ही अपने मॉडल मैं कुछ बदलाव करेगी क्युकी ऑटोमोबाइल सेक्टर तेज़ी से आगे बढ़ रहा ही और यामाहा इस होड़ में पीछे नही हैं क्योंकि yamaha इस साल के शुरुआती महीनो में अपना नया वेरिएंट yamaha MT-09 लेकर आ रहा है और इस बाइक की प्राइस भी लगभग 12-14 लाख तक रह सकती हैं बाइक की कीमत के तरह ही इस बाइक की रफ्तार रहने वाली है इस बाइक की लांच डेट अनुमानित 22 मार्च तक हो सकती है
Honda pcx 160 update
होंडा बाइक की बात की जाए तो ये बाइक इस साल की सबसे बजट फ्रेंडली बाइक हो सकती है क्युकी ये बाइक सबसे सस्ती और अफोर्डेबल बाइक मैं से एक हो सकती है इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो ये सिर्फ 1लाख से 1.5 के बीच रहने वाली है और बात की जाए honda pcx160 मॉडल की तो अनुमानित लॉन्च डेट इस बाइक की साल 2024 के गर्मियों के महीनो यानी जून तक हो सकती है