जवान और पठान फिल्म 2024 इंटरनेशनल stunt award: में शामिल हुईं। |
बीते साल 2023 में शाहरुक खान की जवान और पठान फिल्म इंटरनेशनल स्टंट अवार्ड के लिए सिलेक्ट हो गई हैं इस साल शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग और प्रतिभा से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्मी कैरियर में शाहरुक खान अभी पहले स्थान पर दोड़ रहे हैं पिछले साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान, जवान, और डंकी तीनों फिल्मों को ग्रैंड सक्सेस मिली तीनों फिल्म 2023 की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हुई ये साल किंग खान शाहरुख ने अपने नाम कर लिया है जवान और पठान फिल्म की बारे में नीचे आपको विस्तृत जानकारी देखने को मिलेगी
इंटरनेशनल स्टंट अवॉर्ड 2024
इंटरनेशनल स्टंट अवार्ड्स मध्य वर्ष में शुरु होता है यह एक वार्षिक पुरस्कार समारोह है जो फिल्मों बेहतरीन काम करने वाले स्टंट कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित करता है इस साल अपनी स्टंट और एक्टिंग की वजह से शाहरुख ने अपनी फिल्मों का नाम इस इंटरनेशनल अवॉर्ड शो में दर्ज कराकर इन्होंने बॉलीवुड का नाम और ऊंचा कर दिया है इन दोनो फिल्मों को न्यूयॉर्क मैगजीन के 'वल्चर 2023 वार्षिक स्टंट अवार्ड्स' के नामांकन हासिल हुए हैं ये दोनो फिल्मे tom croos जैसे कलाकारों की लिस्ट में शामिल होकर mission impossible और dead rakning जैसी फिल्मों में अपना नाम दर्ज करा लिया है जो भारतीय फिल्मी जगत के लिए एक गौरव की बात है
जवान फिल्म सक्सेस और कलेक्शन
शाहरुख खान कि जवान फिल्म एक भारतीय हिंदी भाषा की एक बहुत अच्छी रोमांचित एक्शन वाली मूवी है यह 2023 में एटली द्वारा निर्देशित फिल्म है बीते साल इसने भी भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई और शाहरुख खान की अविस्मरणीय कलाकारी ने लोगो को खूब रोमांचित किया ये एक्शन बेस फिल्म साबित हुई और बात करी जाए इसके कलेक्शन की तो ऑल ओवर इंडिया से इसकी कमाई 615 करोड़ रही और वही पूर्व विश्व स्तर की बात करे तो 1148 करोड़ रुपए रही
पठान फिल्म सक्सेस और कलेक्शन
सक्सेस की बात की जाए तो शाहरुख खान की पठान फिल्म का नाम भी किसी से छिपा नहीं है ये फिल्म भी 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही इस साल शाहरुख ने इस फिल्म में बहुत अच्छा अभिनय किया इस साल की मूवीज में से यह भिंड एक्शन मूवी रही यह सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित की गई भारतीय सिनेमा में पठान मूवी के कलेक्शन की है करे तो कुल टोटल कमाई 511 करोड़ रही वहीं विश्व स्तर की बात करी जाए तो टोटल कमाई इसकी 1050 करोड रुपए रही पठान फिल्म की तुलना में शाहरुख की
शाहरुख खान द्वारा बनाई गई फिल्म जवान और पठान फिल्म दोनो में अगर कमाई की बात की जाए तो इस साल जवान मूवी को ज्यादा पसन्द किया गया इसकी कमाई भी पठान की तुलना में ज्यादा रहीं है शाहरुख खान अब मुख्य अभिनय करने वाले कलाकारों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सबसे आगे चल रहे है वो वक्त के साथ साथ उनकी प्रतिभा और खुल रही है भारतीय सिनेमा ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इनका फैन बेस बहुत अच्छा है इनकी एक्टिंग का दीवाना तो पूरा विश्व ही है और अब ये दोनो फिल्मे अब अंतर्राष्ट्रीय स्टंट अवार्ड में स्मिलित होकर एक और सफलता का मार्ग बन चुका है