श्री राम मूर्ति |
आज नए वर्ष के सुभारंभ में अयोध्या राम मूर्ति एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 में बॉलीवुड और साउथ के हीरो भी शामिल हुए और भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी श्री राम जन्म भूमि के अध्यक्ष गोपाल दास जी के चरण स्पर्श करके और जल पीकर अपना 12 दिन का व्रत पूर्ण किया और अपनी सुंदर भाषण से अनुमोदित किया ।
भगवान श्री राम को मोदी जी द्वारा बोले गए शब्द कुछ इस प्रकार हैं राम आस्था हैं, प्रार्थना भारत का विधान है, राम भारत की नींव हैं, विचार भारत की चेतना हैं, राम प्रताप हैं, प्रभा प्रभाव हैं, मोदी जी प्रभाव हैं, प्रभु श्री राम ने राम के लिए क्या सुंदर शब्द सभी लोगों के मन में श्रद्धा का भाव उमड़ गया इसके साथ ही आगे बात करे तो इस महोत्सव के लिए राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए
पीएम नरेंद्र मोदी |
करीब 7 हजार निमंत्रण भेजे गए है जिनकी सुविधा और रुकने की उत्तम व्यवस्था की गई हैं आज 22 जनवरी का दिन इतिहास में अमर हो गया यह दिन इतिहास में उस दिन के रूप में याद रखा जाएगा जब हमारे पूरे भारत देश के हर हिस्से में 'जय श्री राम' के जयकारे से गूंज उठा ।
Ram Charan
कुछ भारतीय अभिनेता भी इस महोत्सव में शामिल हुए
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में से एक चिरंजीवी के बेटे राम चरण मेगा स्टार भी समारोह में पहुंचे और नतमस्तक हुए श्री राम जी के चरणों में और बोले के आखिरकार मुझे मौका मिला ये सौभाग्य प्राप्त हुआ के में इस समय प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बना आखिर 500 सालो बाद में इस ऐतिहासिक पल का साक्षात्कार बना वही साउथ के स्टार पवन कल्याण भी पहुंचे और बोले ये पल मेरे लिए भावनात्मक पल हैं इसे कभी नही भूल सकता ।
भारतीय हिंदी सिनेमा और बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम भी शसियाराम भजन गाते नजर आए उनकी आवाज से सभी श्रद्धालुओ एवं भक्तों का मन खुशी से जगमगा उठा साथ ही साथ बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव भगवा रंग के झंडे के साथ नाचते नजर आए सभी बहुत खुस नजर आ रहे है इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री 'कंगना रनौत' भी जय श्री राम के नारे लगाते नजर आई उनके साथ कुछ उनके सिक्योरिटी और टीम मेंबर भी नजर आए
Kangana Ranaut |
भारत में आज का दिन दीपावली की तरह मनाया जा रहा है जगह जगह पर लोग राम की भव्य यात्रा निकाल रहे है रेलिया निकाल रहे है जगह जगह फटके की दुकानें, दीप व रंगो से लोग दीपावली कि तरह धूम धाम से एक होकर श्री राम की आने की खुशी मना रहे है
इसके साथ ही अगर बाते करे अयोध्या श्री राम जन्म भूमि की सुरक्षा की तो बहुत ही अद्भुत सुरक्षा इंतजाम किया है हर जगह पुलिस और सीआरपीएफ के जवाब तैनात किए है मंदिर से 1 -5 किलो मीटर तक ड्रोन से नजर रखी जा रही है साथ ही आस पास मेडिकल व अस्पताल को इमरजेंसी सर्विस रखी अस्पतालों के वार्डो को खाली रखा गया हैं और उच्चतम स्तर की तैयारियां की गई ये दिन
भारत में ही नही अपीतु समस्त विश्व में ऐतिहासिक दिन के रूप में याद रखा जाएगा