Bajaj Pulsar N150 |
अभी हाल ही में बजाज ऑटो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया की वो अपने पुराने मॉडल palsur N 150 मे कुछ बदलाव कर नया मॉडल लॉन्च कर सकते है तो यह पोस्ट उसी के बारे मैं हैं यहा आपको N 150 और N 160 के बारे पुरी जानकारी दी जा रही और देखना यह हैं के इसके अलावा बजाज N 150 में कोनसे फीचर देखने को मिलेंगे हमारी वेबसाइट पर आपको लेटेस्ट न्यूज़ जान ने को मिलेगी तो पोस्ट को पूरा पढ़े
Bajaj Pulsar N150
बजाज पल्सर भारतीय बाजारों में अपने डिजाईन परफॉर्मेंस के अपनी एक अलग ही पहचान रखती है इसका धमाकेदार इंजन पॉवर और कंट्रोलिंग सिस्टम यहां के युवाओं को सबसे ज्यादा पसन्द आता है और बजाज पल्सर अपने मॉडल N 150 मॉडल में कुछ बदलाव करने जा रहीं है जिसका पुष्टि इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से साझा किया तो इसकी बाकी इसकी प्राइज फीचर्स और स्पेसिफिकेशन क्या रहने वाले है ये सब हमें इस लेख के पढ़ने को मिलेगा
Pulsar N 150 के फिचर्स
लीड पायलट बल्ब के साथ, दो-कार्यात्मक लीड प्रॉजेक्टर हेडलैम्प उत्कृष्ट सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट रौशनी और सटीक बीम प्रदान करती है।"बजाज पल्सर की खास बात यह हैं के सुरक्षा के साथ साथ इसकी फ्रंट हैडलैंप बल्ब के साथ दो लीड प्रोजेक्टर जो एक बेहतर बीम देता है नया और बढ़िया दो स्पार्क और अच्छी सवारी एक्सपीरियंस के साथ में पल्सर N 150 को एक अलग लेवल पर ले जाता है 10.66 किलोवाट (14.5 पीएस) पावर और 13.5 एनएम टॉर्क इसमें मिलता है सिंगल एबीएस ब्रेकिंग तकनीक पूरे जोश के साथ जरूरत के समय ब्रेकिंग का लोड समालती है ABS ये सुनिश्चित करते हुए के काम करता है के इसके पहियों पर किसी तरह का लॉक तो नही लगा हुआ या फिर ये सतह पर फिसल न सके टायर की बात करे तो इसमें न्यू मोनोशॉक सस्पेंशन उत्तम मोनोशॉक रियर सस्पेंशन यात्रा के दौरान पूरे आराम सके साथ बीना किसी कॉम्प्रोमाइज के एक बेहतर हैंडलिंग और संतुलन बनाता हैं जो आपको कही और नही मिल सकती ।
Pulsar N 150 specification
गियर इंडिकेटर , समय,डिस्टेंस ,हैडलैंप bi फंक्शनल एलइडी प्रोजेक्टर with LED पायलट lamp टेल लैंप साथ ही ग्लिटर पैटर्न,मोबाइल चार्जर कनेक्टिविटी ,व्हील बेस 1352 m, सीट हाइट 790 mm, Ground clearance 165 mm,कर्ब वेट 145 kg,Seat Type Single Continuous
Handlebar,Single Tubular,Fuel Tank Capacity 14 LTR, Front Tyre 90/90-17 Tubeless, Rear tyre 120/80-17 Tubeless
Bajaj pulsur N160
Plusar N 160 modal
Bajaj pulsar का यह मॉडल भी बाइक में बहुत दमदार मॉडल आता है और yamaha hezard जैसी बाइक की।तुलना में ये सबसे दमदार मॉडल माना जाता हैं इसका डिजाइनिंग बहुत ही शानदार हैं देखने में ये बाइक बहुत ही आकर्षक लगती हैं एक बार इसे सामने से देख ले तो आप भी इस पर राइड जरूर करना चाहेंगे मॉडल के फीचर और कीमत भी आपको नीचे देखने को मिलेगी
Pulsar N 160 के फीचर
पूरा नया इंजन समता के साथ सड़को पर दमदार पकड़ बनाने वाली बाइक मैं से एक पल्सर N 160 modal हैं यह 16 ps 11.7kw पावर 14.65 NM torq double spark oil cooled DTI engine टॉर्क पावर कभी खत्म न होने वाली बड़ी torq रेंज जो 85% पीक पॉवर देता है जो इस तरह की बाइक मे देखने को नहीं मिल सकती है जो बाकी बाइक के मुकाबले अधिक बड़ा हैं पासिंग एक्सेलेरेशन (30- 70 किमी प्रति घंटे) के मामले में पल्सर N160, 160 CC में 3,4,5चौथे gear वाले mode अपनी उच्चतम स्पीड पकड़ लेती है इस कैटेगरी में बात की जाए तो फ्रंट सस्पेंशन 37 mm की इस टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉक्स के साथ सड़को पर लंबी दूरी तय कर सकते है
यहां पे आपको ये बढ़िया सा लुक्स मिल जाता है डीआरएल यहां पे मिल जाती है एलईडी प्रोजेक्टर मिल जाता है यहां पे आपको एलज इंडिकेटर मिल जाएंगे उसके बाद ये जो फ्रंट इसका फेस है बोल इसका मास्क है ये एक तरह से रोड पे एक अच्छी रोड प्रेजेंस आपको देता है टेलीस्कोपिक सस्पेंशन है जो कि इस सेगमेंट में शायद कोई भी यूएसडी आपको ऑफर नहीं करेगा इस बजट में उसके बाद आप लोग देख सकते हो जो मेन चीज है वो है ड्यूल चैनल एएस अब ड्यूल चैनल एएस जो है ना आपको जल्दी से नहीं मिलते किसी भी बाइक में इस सेगमेंट में तो ये अकेली बाइक है जो ड्यूल चैन लेबस आपको दे रही है और वो भी सिर्फ 1 लाख 53000 में ऑन रोड ये पड़ जाती हैं
N 160 specification
सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एसओएचसी, 2 वाल्व, तेल ठंडा, फाई विस्थापन 164.82 सीसी, अधिकतम शक्ति 11.7 किलोवाट (16 पीएस) @ 8750 आरपीएम, अधिकतम टोर्क
14.65 NM 6750 आरपीएम सामने का टायर का साइज 100/80-17 ट्यूबलेस, पिछले टायर का साइज 130/70-17 ट्यूबलेस,पल्सर N160 सिंगल चैनल एबीएस टेलीस्कोपिक, 31 mm व्हील बेस 1358 mmसीट हाइट- 795 mm, Ground clearance 165 mm, कर्ब वेट पल्सर N 160 डुअल चेनल abs 154kg, पल्सर N 160 सिंगल चैनल abs 152 kg , Fuel tank capacity 14 LTR
Bajaj Pulsar N150-N160 price
- Bajaj Pulsar N150
- Price Starting from - 117, 677/-
- Bajaj Pulsar N160
- Price Starting from - 130, 560/-