बिग बॉस सीजन 17 पर मुनावर फारूकी से कही ज्यादा ट्रेंडिंग सिद्धार्थ शुक्ला (siddhart sukla) रहे इस दुनिया में न होने के बावजूद उनका लोगो के दिलो में ये प्यार वाकई सराहनीय है मुनावर फारूकी के जीत से बडकर लोगो का प्यार सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ज्यादा देखने को मिला लोगों ने करीबन 30 से 40 हजार ट्वीट्स किए और उनकी जर्नी के बारे में बताया और सच भी है के बिग बॉस के इतिहास में सिद्धार्थ शुक्ला जेसे अदभुत और अनोखे सेलिबर्टी ना ही बने है और न कभी बिग बॉस को ऐसा विनर मिल पाएगा
सिद्धार्थ शुक्ला का इतिहास
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ उनके पिता का नाम अशोक शुक्ला था और माता का नाम रीता शुक्ला था बचपन में ही उन्होंने किसी बीमारी के चलते अपने पिता को खो दीया था जिसके बाद उनकी मां ने ही उनकी परवरिश की सिद्धार्थ शुक्ला के दो बड़ी बहने भी है सिद्धार्थ ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की है उसके बाद अपनी मां के कहने पर मॉडलिंग में अपना कैरियर चुना जिसके चलते सन 2005 में उन्होंने तुर्की में आयोजित 'वर्ल्ड बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट' जीता था जिसके चलते उनका टेलीविजन की दुनिया के रास्ते हमेशा के लिए खुल गए उनके द्वारा किए गए टेलीविजन सीरियल के बारे में आपको नीचे जानने को मिलेगा
सिद्धार्थ शुक्ला के पॉपुलर TV सीरियल
टेलीविजन और फिल्मी दुनिया में बहुत से सितारे आएंगे लेकिन सिद्धार्थ के जेसे पर्सनालिटी वाला व्यक्ति ना कभी मिलेगा न ही आएगा उन्होंने है किरदार को दिल से निभाया है नही बल्कि जिया भी है उनके महत्त्वपूर्ण टीवी सीरियल्स है जो कुछ इस प्रकार है ’सिद्धांत ने सन 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना पहला टीवी सीरियल शो किया उसके बाद उनका दूसरा TV शो ’जाने पहचाने से’ सीरियल 2009 में नजर आए फिर 2010 में ’जाने पहचाने से’ सीरियल में भी नजर आए उसके बाद 2011 में वह ’लव यू जिंदगी’ मे भी मुख्य भूमिका में नजर आए इसके बाद सन् 2012 में वो बालिका वधू से सबसे ज्यादा मशुरियत हासिल की । 2013 में उन्होंने झलक दिखला जा एक डांस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के रूप में दिखे
2014 शुक्ला ने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ हमटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर का रोल किया जिसके चलते उन्हें उन्हे इस मूवी के लिए अवार्ड भी मिला 2015 में वह इंडिया गॉट टैलेंट में भी दिखे उसके बाद उन्होंने 2016 में फियर फैक्टर रियलिटी शो ’खतरो के खिलाड़ी’ जीता इसके बाद सिद्धार्थ का अगला शो रश्मि देसाई और जेस्मिन भासिन के साथ ’दिल से दिल तक’
इसके बाद कुछ शो करने के बाद शुरु हुई सिद्धार्थ शुक्ला की यादगार जरनी 2019 बिग बॉस सीज़न 13 उनकी स्ट्रेटजी और खेल के बारे में किस तरह शुक्ला ने बिग बॉस के जरिए लोगो के दिलों में जगह बनाई
source: siddharth sukla official account |
Siddhart Sukla bigg Boss 13 journey
सन् 2019 Bigg Boss के अब तक सभी सीजन का सबसे हिट और ब्लॉकबस्टर शो सिद्ध हुआ जिसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला को जाता है बिग बॉस हिस्ट्री में अपना नाम अमर करने वाले शुक्ला ने शो को इतनी टीआरपी दिलाई के शो 4 हफ्ते बढ़ा (एक्सटेंड) कर दिए गया बिग बॉस में उनकी दोस्ती और दुश्मनी दोनो पूरे सीज़न चर्चा में रही वो जिसके साथ खड़े हुऐ उसका साथ कभी आगे होकर नही छोड़ा असीम रियाज से शो के शुरुआत में अच्छी दोस्ती देखने को मिली फिर हिमांशी खुराना के चलते उनकी दोस्ती टूट गई जिसके बहरहाल उनमें शो के अंत तक काफी झगड़े हुए
शुक्ला सीजन 13 के सभी खिलाड़ियों से अकेले डिफेंडर थे जो सभी पर अकेले भारी पड़े थे वो 14 हफ्तों में अधिकतम समय घर से निस्काशित होने के लिए नॉमिनेट हुए परंतु उन्हें इन सब से कोई फर्क नही पड़ा शो में टायफाइड नामक बीमारी होने के बावजूद उन्होंने टास्क पूरे किए और तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के शो के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया फिर उसके बाद उनकी दोस्ती पारस छाबरा के साथ हुई
शो के दौरान है सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के साथ सुर्खियों में आए शहनाज शुक्ला को बहुत पसंद करने लगीं और उनकी बॉन्डिंग इतनी ज्यादा बढ गई के शो बाद सिद्धार्थ के अंतिम पल भी शहनाज के साथ ही बीते 2020 में सिद्धार्थ ने बिग की ट्राफी जीत कर पदुनियाभर के लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई भले ही वो अब इस दुनिया में नहीं रहे पर हमेशा लोगो के दिलों में रहेंगे लोगो का उनके प्रति प्यार ही हैं जो हर साल उनके लिए बढ़ जाता है और सीजन के नए विनर से ज्यादा सिद्धार्थ को इतना प्यार मिलता है।