Fighter movie |
Opening weekend collection: 25 जनवरी 2024 को रिलीज ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की नई फाइटर मूवी डे 3 कलेक्शन इतना ज्यादा नहीं रहा। फिर भी पूरे विश्व में धूम मचा रही है बात करे इसके कलेक्शन की पहले दिन इस फिल्म ने 24.60 करोड़ रूपए की कमाई रही वही दूसरे दिन की बात करे तो इसने 41.20 करोड़ रुपए का आंकड़ा तय किया और तीसरे दिन भी इसने कलेक्शन के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 3rd day इस मूवी ने कुल 27.60 करोड रुपए की कमाई की।
Total box office collection:
बात की जाए फाइटर मूवी के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो इस मूवी ने 3 दिनों के भीतर अब तक कुल टोटल 157 करोड की कमाई पर कर ली है लेकिन इसमें भारतीए सिनेमा रिलीजिंग की में यह फिल्म 100 करोड़ भी पर करने में असमर्थ रही अगर इसका नेशनल कलेक्शन देखा जाए तो सिर्फ 93.40 करोड़ पर ही रह गई
International collection:
फाइटर मूवी इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63.6 करोड़ रुपए रहा बॉलीवुड का डंका अब ओवरसीज में भी बज रहा हैं 1 सफ्ताह तक यह मूवी लगभग 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है यह फिल्म सलमान खान की टाइगर 3 को पीछे छोड़ सकती है वैसे अगर बात की जाए फिल्म की रिलीज की तो यह सयुक्त अरब अमीरात में इस फिल्म का थोड़ा विरोध भी किया गया पर उसको अनदेखा कर ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आ रही है
Deepika Padukone |
Audience response
फाइटर मूवी के बारे में दर्शकों ने अपनी अपनी टिपनी दी है ऑडियंस को यह फिल्म बहुत पसंद आई है उनका कहना है के फाइटर मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका की जबरदस्त एक्टिंग रही है पूरी फिल्म लास्ट तक इंगेज (बांधे) रखती है यह फिल्म भारतीए देश भक्ति के बारे में बताया गया जो अपनी सच्ची देशभक्ति को उजागर किया है एक भारतीए जवान जो वायुसेना में भर्ती होकर पूरी निष्ठा से भारत की सेवा करता है और मिशन को पूर्ण करता है ऑडियंस को फिल्म की कहानी काफी रोमांचित लगी यह एक रोमांटिक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म को लेकर फाइटर मूवी को भारत की पहली एरियल एक्शन मैग्नम ओपस कहा गया है
Previous Releases:
इसके पहले ऋतिक रोशन 2022 में अपनी फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे और इसके बाद दीपिका के साथ फाइटर में एक्शन सीन करते नजर आए अगर बात की जाए रितिक रोशन की पुरानी फिल्म की तो ऑडियंस के मुताबिक वार मूवी में फाइटर से ज्यादा बेहतरीन और एक्शन और ऐक्टिंग नजर आई देखना यह है के ऋतिक की यह फिल्म टाइगर 3, पठान , और जवान जेसी फिल्मों को पछाड़ने में कामयाब होती है या नही तो ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहे हम से।