Ford company भारत वापसी: नए वेरिएंट के साथ उतरेगी बाजार में


Ford company भारत वापसी: नए वेरिएंट के साथ उतरेगी बाजार में
Ford

Ford company की भारत वापसी

अगर सूत्रों की सुने तो Ford company भारत वापसी होने जा रही है भारत में फोर्ड ने साल 1995 में अपना कारोबार शुरू किया था। विगत कुछ सालो पहले इन्होंने अपना कारोबार इंडिया से बंद कर दिया था पर सूत्रों की माने तो फोर्ड कंपनी फिर से शुरू करने जा रही है और हो सकता है ये चेन्नई में अन्ना मैन्युफैक्चर प्लांट डाले क्युकी पहले भी इस कंपनी का हेडक्वार्टर मराईमलाई नगर  चेन्नई में स्थित है। तो हो सकता है इस बार भी इसका हेडक्वार्टर और मैन्युफैक्चर प्लांट ये चेन्नई ही रखे । 


Ford company भारत वापसी: नए वेरिएंट के साथ उतरेगी बाजार में
Ford Bronco 

Ford modal के प्रकार


फोर्ड मॉडल की प्रकार की बात करे तो इसके बहुत ही चर्चित मॉडल है जिनके मुख्यत फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट, एंडेवर और मस्टैंग है जिसका लुक और डिजाइन बहुत ही सुंदर। ओर मनमोहक है एक बार देखते ही मन को छू सकता है और इसका अंदर का स्पेस बाकी कारो की तुलना में बहुत अच्छा है 7 से 8 पर्सन आराम से बैठ सकते है Ford company की भारत वापसी अब जल्द 2025 तक हो सकती हैं ये इंडिया  में खतरनाक मॉडल के साथ अपनी फिर से वापसी करेगा 


Ford company भारत से बंद होना 


अगर मीडिया और सूत्रों की माने तो ford company भारत से बंद होने का कारण ये भी है 1 हजार करोड़ के आस पास नुकसान हुआ था जिसके चलते 2017-18 में ये भारत के बाजारों से गायब हो गई थी परन्तु कारो के बढ़ते प्रचलन के कारण ये दुबारा अपना कारोबार शुरू करने जा रही है और इस बार ये अपने नए अंदाज और क्रिएटिव माइंड सेट के साथ Ford company भारत वापसी कर रही है सूत्रों की माने तो सुनने में आ रहा है के ये mahindra XUV, Hyundai, creata , जैसे मॉडल को पीछे छोड़ सकती हैं


Ford company भारत वापसी: नए वेरिएंट के साथ उतरेगी बाजार में


Ford का भारत में फिर से निवेश


फोर्ड की अगर बात की जाए तो भारत मैं चंडीगढ़,पंजाब के लोगों में इसका क्रेज जादा देखने को मिलता है और यहां के लोग ज्यादा देखने को मिलता है और ये बहुत ही खुशखबरी की बात है के  फोर्ड अपने नए वैरेंट के साथ फिर से आने के लिए तैयार है तो आपका इंतजार का समय जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि Ford company की भारत वापसी फोर्ड ब्रांड की कार की डिजाइन mahindra XUV तरह की हो सकती हैं


Ford company भारत वापसी: नए वेरिएंट के साथ उतरेगी बाजार में


Ford Mustang looks

Ford mustang का ये लुक देखने में बहुत ही जबर दस्त है मैग्नीशियम-फ़्रेमयुक्त घुमावदार ग्लास डिस्प्ले

मस्टैंग पोनी लोगो के साथ ब्रेम्बो ब्रेक सिस्टम वाले पहिए उपलब्ध हैं इसके कलर और डिजाइन बिलकुल मर्सिडीज़ की तरह लग रहा हैं जल्द ही ये लुक और फिचर भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकता है


Post a Comment

Previous Post Next Post