Mahindra xuv 400 electric price
Mahindra xuv 400 electric भारत में लॉन्च हो चुकी है इसका दमदार लुक सभी को बहुत ही पसंद आ रहा है इलेक्ट्रिक ट्विन पीक्स के युग की शुरुआत करते हुए, महिंद्रा ईएसयूवी ने निकाली अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार इसका न्यू कलर वेरिएंट बहुत ही जबरदस्त लुक दे रहा है ये दो से तीन कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई है ऐसा बताया जा रहा है के एक बार चार्ज करने पर ये 456km तक सफर तय कर सकती हैं और इसकी कीमत 15.49 लाख रूपये से शुरू है
Mahindra xuv 400 key features
इस नई mahindra xuv400 electric मॉडल में अपनी एक अलग ही पहचान को दर्शाता है ये हमेशा अपने मॉडल्स में नए फीचर्स और नई तकनीक इस्तेमाल करते आए है अगर बात करे इसके अंदर के पैनल की तो इसमें 10.25" सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट एलेक्सा के साथ 10.25" सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमनेट क्लस्टर मिलता है जो इसकी डिजाइन को बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है
wireless charger का ऑप्शन मिलता है जिसमे बिना किसी केबल कनेक्शन के आप फोन चार्ज कर सकते हो पीछे की सीट के लिए दो Ac लगे हुए हैं बढ़िया सेफ्टी एयर बैग सेगमेंट दिया गया है Mahindra XUV 400 electric कार महिन्द्रा के प्रदर्शन को एक स्टेप उपर ले जाती है इसके स्पीड की बात करे तो यह 8.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की हाई स्पीड पकड़ सकती हैं 310 NM के सबसे बढ़िया -इन-क्लास टॉर्क आउटपुट के साथ दिया गया है
Mahindra XUV 400 space
इसमें नॉर्मल कार के मुकाबले अच्छा स्पेस मिलता है और फिर एक्सयूवी400 के साइज की बात करे तो 2600 mm व्हीलबेस और 4200 mm की कुल लंबाई के कारण, यह इस लिस्ट में सर्वोत्तम स्थान के साथ आप सुखद यात्रा का अनुभव कर सकते हो सभी इलेक्ट्रिक XUV 400 में महिन्द्रा XUV सबसे बढ़िया वेरिएंट निकाला है जो इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन की स्पीड की तरह ही गति पकड़ ती है और सड़क के साथ संयोजन बनाकर चलती है इसका इंटीरियर डिजाइन कलर कॉम्बिनेशन ओर टेक्नोलॉजी इस mahindra XUV 400 electric कि एक अलग पहचान बना देती है
डायमंड कट एलॉय व्हील
अगर हम महिन्द्रा XUV की इस इलेक्ट्रिक कार की बात करे तो इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ -ब्लैक, डायमंड कट R16" अलॉय व्हील उच्च कंट्रास्ट के साथ फिट किया गया है चारो तरफ मजबूत पकड़ के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए है जो सेफ्टी के नजरिए से बहुत सही लग रहे है
Mahindra XUV 400 के फीचर्स
ईसी प्रो की सभी सुविधाओं के अलावा 10.25 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट (एलेक्सा* के साथ) 10.25 सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमनेट क्लस्टर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले* तारविहीन चार्जर शार्क फिन एंटीना क्रूज नियंत्रण ऑटो डिमिंग आईआरवीएम फ्रंट फॉग लैंप 4 स्पीकर + 2 ट्वीटर R16 डायमंड कट अलॉय व्हील इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम प्रोजेक्टर हेडलैंप + एलईडी डीआरएल 6 एयरबैग रियर डिफॉगर, धोएं और पोंछें लेदरेट सीटें और लेदर स्टीयरिंग व्हील इलेक्ट्रिक सनरूफ 55+ कनेक्टेड कार सुविधाएँ (एड्रेनॉक्स) रियर व्यू कैमरा (अनुकूली दिशानिर्देशों के साथ*) रेन सेंसिंग वाइपर ऑटो हेडलैम्प्स आदी आपको मिलते है