MG Astor 2024 Launched: 9.98 लाख रूपए में 49 नए safety features जानें

MG Astor 2024 Launched: 9.98 लाख रूपए में 49 नए  safety features जानें


MG Astor 2024 की पहली suv कार में से एक है जो सबसे बढ़िया drive एक्सपीरियंस देता है यह कही बेस्ट फीचर के साथ डिजाइन की गई है जो इसे अलग बनाती है यह आपको बहुत ही आरामदायक और सड़क सुविधा देती है यह आपको बढ़िया अफोर्डेबल कीमत में मिल जाएगी इसकी कीमत 9.98 लाख रुपए है जिससे आप ईएमआई में भी खरीद सकते है MG Astor 6 रंगों में मिल जाएगी  है - ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, कैंडी व्हाइट, स्टारी ब्लैक, व्हाइट ब्लैक और हवाना ग्रे


MG Astor में क्या नया है 


 अगर बात की जाए इसके डिजाइन की तो इसका हवाना ग्रे कलर सबसे बढ़िया कलर लग रहा है इसके तीन स्टीयरिंग मोड मिलते है i smart advance 2.0 UI सिस्टम मिल रहा है जिससे आप इसके डिस्प्ले को मॉनिटर कर सकते हो auto diming IRVM mirror मिलता है जिससे आप पीछे का ट्रैफिक मॉनिटर आसानी से कर सकते हो


MG Astor 2024 Launched: 9.98 लाख रूपए में 49 नए  safety features जानें
Source: MG Astor official site


lane function जो आपको बताइएगा आपकी कार की दिशा ताकि आप एक साइड दिशा में कार को चला सके rear drive assist जो बताएगा जब आपके आस पास से कोई कार गुजरने वाली होगी जो आपको दिख न रही या अचानक आपके कार के पास आए तो पार्किंग के दौरान तो आपको ये सिग्नल दे देगी एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जो सड़क पर चल रही कार से जब आपकी कार नजदीक आ जाएगी तो ऑटोमैटिक एक्सीलेटर डिस्टेंस मेनटेन करने का अलर्ट से देगा इंटेलिजेंट हैंडलैंप कंट्रोल इससे सड़क पर दूसरी गाड़ियों के हाई बीम लाइट आपके आंखो पर नहीं पड़ेगी 


MG Astor 2024 Launched: 9.98 लाख रूपए में 49 नए  safety features जानें
 source:MG Astor official site


MG Astor features 2024 


MG Astor में आपको बहुत बड़ी फीचर्स देखने को मिलते है सबसे पहले फीचर की बात की तो इसमें आपको इसमें आपको 6 इमरजेंसी एयरबैग्स मिलते है और 49 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जो आपके सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है फिर इसमें मिलता है आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोलर मिल रहा है जो आपको ac किं सुविधा दे रहा है फ्रंट और बैक में 2-2 ac option मिलते है पैनोरामिक सनरूफ यानी इसके छत को उपर से ओपन कर सकते है कॉर्निनरिंग हैडलाइट मिल जाती है ऑटोमैटिक हेड लैंप एलइडी मिलती है


 रैन सेंसिंग वाइपर जो आपके कार के शीशे को बारिश के दौरान साफ करता है टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टर मिलता जो बताता आपके टायर की एयर वॉल्यूम 360° कैमरा सिस्टम मिलता हैं वायरलेस चार्जिंग सिस्टम मिलता है जिससे बिना केबल के अप अपने फोन्स को चार्जिंग कर सकते हो वाइस कमांड मिलता है जो आपके बोलने से ही काम करेंगे वायरलेस ऑटो एप्पल कार प्ले मिलता है जो आपको म्यूजिक से जोड़ता है वेंटिलेटेड सीट मिलेगी जिससे आप अपने हिसाब से झुका सकते हो 


 MG Astor specification


 MG Astor ki price - 9.98 लाख

 Seats                      - 5 सीटर  

 Engine                    - 1498 CC

 Brake                      - disc front+rear

 Max torque (RPM)- 4400 RPM

 Max powe              - 6000

 Engine                    - Vti tech

 Transmison          - 5MT 

Modal verient - 12 verient

Safety features - 49

Post a Comment

Previous Post Next Post