One plus 12 शुरुआत से ही भारतीय बाजारों में डिजिटलाइजेशन कि दुनिया को बढ़ावा देता है। यह एक स्मार्टफोन है । जो शुरुआत से अपने अपने कैमरा क्लीयरिटी और फिचर्स के कारण भारतीय लोगों की पहली पसंद बन गया है। परंतु इस बार one Plus 12 कुछ खास तरह से डिजाईन किया गया है
इसका processor, RAM, ROM, कैमरा क्वालिटी, और बैटरी बैकअप बहुत बढ़िया क्वालिटी का आया है। इसका ऑल ओवर डिजाईन थिकनेस और स्टाइल बहुत ही अलग हैं। अगर बात कैमरा क्लीयरिटी और बैटरी बैकअप की करे तो ये स्मार्टफोन i phone को भी टक्कर देना वाला मोबाइल है। तो one plus 12 price, स्टोरेज, फीचर, स्पेसिफिकेशन आपको नीचे देखने को मिलेंगे।
One plus key features
वन प्लस की सबसे बेहतर बात है इसका जो फ्रंट कैमरा में सेंसर लगा होता है यह sony imx 615 के साथ 32 मेगापिक्सल का बना हैं। इससे एक बेहतर क्लीयरिटी मिलती है इसके लेंस की क्वांटिटी 5P होती है पिक्सल साइज 0.8um तक दी गई हैं। अपरचर 2.4 है और इसका फील्ड व्यू 90° है।
इसके साथ ही आपको फेस अनलॉक और नाइटस्केप सेल्फी जिससे आप रात के अंधेरे में भी एक अच्छा फोटो खीच सकते है टाइम लेप्स आप्शन मिलेगा जिसको सेट करके आप अकेले भी रियर कैमरे से आसानी से फोटो खीच सकते है स्क्रीन फ्लैश आप्शन दिया गया है मोबाइल के लिए हेशलब्लेड कैमरा dolby vision पोर्ट्रेट मोड, मास्टर मोड पैनोरमा मोड, डुअल-व्यू वीडियो, रीटच, मूवी मोड, एक्सपैन मोड, फोकस पीकिंग, रॉ फाइल, रॉ प्लस फ़ाइल, फ़िल्टर, सुपर स्टेबल, वीडियो नाइटस्केप, वीडियो एचडीआर, फ़ोकस लॉक, टाइम-लैप्स, Google लेंश भीं मिलेगा इसके अलावा जो मुख्य विशेषता है वो कुछ इस प्रकार हैं।
Nature tone display (प्रकृति स्वर प्रदर्शन )
Eye comfort (आंखो की सुरखा)
Bedtime mode। (बेडटाइम मोड )
Screen color mode (स्क्रीन कलर मोड)
Auto brightness। (ऑटो ब्राइटनेस)
Manual brightness (मैनुअल ब्राइटनेस)
Screen Color Temperature (स्क्रीन कलर टेंपरेचर)
Bright HDR video mode (ब्राइट एचडीआर मोड)
Night mode ( नाइट मोड)
one plus performance quality
One plus का यह मॉडल दो वैरिएंट में आया है जिसकी RAM+ ROM और प्रोसेसर कुछ इस प्रकार हैं ।
ऑपरेटिंग सिस्टम: OxygenOS 14.0 पर आधारित
- डिस्प्ले: स्नैपड्रैगन
- सीपीयू: क्वालकॉम क्रियो सीपीयू
- जीपीयू: एड्रेनोTM 750
- रैम: 12GB/16GB LPDDR5X
- स्टोरेज: 256GB/512GB UFS 4.0
- बैटरी: 5,400 एमएएच (डुअल-सेल 2,700 एमएएच, गैर-हटाने योग्य)
- कंपन: हैप्टिक मोटर
- एंड्रॉइड 14
- उपलब्ध वैरिएंट: 12GB+256GB/ 16GB+512GB
Mobile Display
One plus मोबाइल की स्क्रीन की बात करे तो इसकी साइज 17.32 सेमी (6.82 इंच,) रहेगी
- पिक्सल रिज़ॉल्यूशन: 3168 × 1440(QHD), 510 PPI
- एचबीएम/पीक ब्राइट : 1600/4500
- फ्रेश परसेंटेज: 1-120 हर्ट्ज
- type: LTPO के साथ 120Hz ProXDR डिस्प्ले
- 100% डिस्प्ले पी3, 10-
- कवर ग्लास: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
One plus 12 price 2024
वन प्लस 12 जो हाल ही जनवरी 30 को मोबाईल डीलर्स पर उपलब्ध हो चुका है। और 12GB RAM +256 GB ROM मॉडल की स्टार्टिंग प्राइस 64,999 रुपए है इसकी बैटरी लाइफ की जानकारी आपको निचे देखने को मिलेंगी और दूसरा वैरिएंट जो 16 GB -RAM+512 GB- ROM सिल्की ब्लैक कलर का है उसकी प्राइस आपको 69,999 रुपए तक मिलेंगी।
One plus battery life
फीचर्स के साथ साथ वन प्लस 12 का बैटरी बैकअप भी बहुत शानदार है इसकी बैटरी पॉवर 5400MAH की है जो मोबाईल को कहीं घंटो तक निरंतर चलने में मदद करेंगी और इसका चार्जर भी बहुत ही अच्छे कैपेसिटी का यह आपको 100WSUPERVOOCT और 50W
AIRVOOC क्षमता देता है जो आपके मोबाईल को चलने में और स्मूथ बनाता हैं।