Rajnikant New movie Lal Salaam 2024: जाने कब होगी रिलीज ।

Rajnikant New movie Lal Salaam 2024: जाने कब होगी रिलीज
लाल सलाम 


एक बार फिर रजनीकान्त की न्यू मूवी लाल सलाम 2024 में बड़े पर्दे पर आ रही है ये एक तमिल फिल्म है जिसे ऐश्वर्या रजनीकांत के द्वारा निर्देशित किया गया है यह फिल्म एक क्रिकेट आधारित फिल्म है इस फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत के साथ विक्रांत और विष्णु विशाल मेन रोल अदा कर रहे है


यह फिल्म भारत पाकिस्तान बनाम क्रिकेट पर हुऐ विवादो के इर्द गिर्द बनी कहानी से प्रेरित है उस समय क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुऐ अत्याचारों और दंगो के उपर बनी यह फिल्म साल 2024 में 9 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही हैं। इस फिल्म में सपोर्टिव रोल में जीविता, थंबी रमैया, थंगादुरई, सेथिल नजर आएंगे इस फिल्म में संगीत मशहूर सिंगर AR Rahman ने दिया है नीचे आपको इस फ़िल्म के कलाकारों की जानकारी मिलेगी

 
सुपरस्टार रजनीकांत 


सुपरस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है इनकी उम्र लगभग 73 वर्ष की है इनकी पहली फिल्म अपूर्व रांगगल के. बालकचंदर के निर्देशन में करी थी इन्होंने अपने जीवन में कही ब्लॉकबस्टर फिल्में करी है जिनमे 2002 बाबा 2005 में चंद्रमुखी और 2007 में शिवाजी जैसी बड़ी फिल्मों से अपना नाम फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाने में सहायक रही। सूत्रों की माने तो राजनीकांत अब तक 160 से अधिक फिल्मे बना चुके है  इस फिल्म में ट्रेलर को देख लग रहा है के रजनीकान्त es फिल्म में एक राजनेता का किरदार निभा रहें हैं।


Rajnikant New movie Lal Salaam 2024: जाने कब होगी रिलीज
विक्रांत 


तमिल फिल्म स्टार विक्रांत 


विक्रांत एक भारतीय तमिल फिल्म अभिनेता हैं जो  तमिल सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने 2005 में फिल्म करका कसादरा से डेब्यू किया । तमिल अभिनेता विक्रांत का जन्म 13 नवंबर 1984 को चेन्नई इंडिया में हुआ था इन्होंने अभी अपनी फिल्मी कैरियर में ज्यादा काम नहीं किया इन्होंने अब तक 8 फिल्मों में काम किया है विक्रान्त लाल सलाम मूवी क्रिकेटर के रोल में दिख रहें हैं।


Rajnikant New movie Lal Salaam 2024: जाने कब होगी रिलीज
विष्णु विशाल 


अभिनेता विष्णु विशाल 


विष्णु विशाल भी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता और उनके निर्माता जो तमिल फिल्मों में देखे जाते है  इनका जन्म विशाल कुडावला में 17 जुलाई 1984 को हुआ ये शुरुआत में एक क्रिकेट प्लेयर थे पर पैर में चोट लगने के कारण इनको अपना फिल्मी कैरियर छोड़ना पड़ा जब ये बेडरेस्ट पर थे तभी फिल्मे देखते देखते इन्होंने डिसाइड कर लिया के यह अब अपना कैरियर फिल्मी जगत में आजमाएंगे इनकी फिल्मों की बात करे तो इन्होंने अब तक लगभग 17 से अधिक फिल्मों में काम चुके हैं।

 


Rajnikant New movie Lal Salaam 2024: जाने कब होगी रिलीज
AR RAHMAN 


AR Rahman music


लाल सलाम मूवी में म्यूजिक AR रहमान ने दिया है जो तमिल फिल्मों में ही नही अपितु हिंदी फिल्मों में भी बहुत ही सुपरहिट गाने कंपोज करे है और ये 1990 के दशक के सबसे प्रसिद्ध गायक कलाकारो में शामिल है तो इस बार ये फिल्म परदे पर धूम मचाने वाली है ।


Lal Salam फिल्म उद्देश्य


लाल सलाम एक क्रांति का अर्थ प्रदर्शित करती अर्थात उस समय क्रिकेट के दौरान हुए क्रांति में उन लोगों पर  हुऐ अत्याचारों के खिलाफ उठाई गई मुहिम या क्रांति के आधार पर इस फिल्म का नाम लाल सलाम रखा गया इस फिल्म रजनीकान्त एक नेता की भूमिका निभाते नजर आ सकते है वो इस फिल्म जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे  है इसके साथ ही विशाल और विष्णु विक्रम का किरदार भी बहुत शानदार नजर आ रहा है 9 फरवरी 2024 को यह फिल्म रिलीज़ होने वाली है और इसकी 9.5 हजार से ज्यादा प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post