टाटा पंच फेसलिफ्ट कार बहुत अच्छे फीचर्स और डिजाईन के साथ भारत में हो सकती हैं 2025 तक लांच तो आज हम टाटा पंच के मॉडल के बारे सभी स्पेसिफिकेशन फिचर और लुक के बारे में और सबसे जरूरी इसकी प्राइज क्या रहने वाली है उसके बारे में बात करेंगे फ्रंट पोर्शन की बात करे तो गाड़ी के अंदर हमें कनेक्टिंग एलईडी डीआरएस अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स और TATA का लोगो दिया जाएगा साइड प्रोफाइल के बारे में बात करें तो फेसलिफ्ट के साथ पंच के अंदर हमें नए डिजाइन के साथ R16 इंचे के डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे वहीं रियर फेसिया में इस गाड़ी के अंदर हमें एलईडी कनेक्टिंग टेल लैंप दी जाएग
कार का पार्किंग light और टर्न इंडिकेटर्स के साथ में पीछे की तरफ हमें रूफ माउंट स्पॉयलर रूफ माउंट स्टॉप लैंप रियर वाइपर डिफॉगर रिवर्स पार्किंग सेंसर्स रिवर्स पार्किंग कैमरा उसके अलावा डायनेमिक गाइडेंस और रिफ्लेक्टर्स भी दिए जगए हैं फेसलिफ्ट के साथ में फ्रंट और रियर बंपर को रीडिजाइन करके और भी ज्यादा मस्कुलर और स्पोर्टी बनाया जाएगा रूफ के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस गाड़ी के
रूफ के ऊपर हमें माइक्रो एंटेना रूफ रेल्स और एक सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने के लिए मिलेगा जिसके अंदर हम एंटाई पिच के साथ रेंज सेंसिंग का फीचर भी दिया जा सकता है।
Tata फेसलिफ्ट के नए अपडेट
TATA punch को ऑफ रोडके लायक बनाने के लिए इस गाड़ी के भीतर हमें 187 AA की ग्राउंड क्लीयरऔर थिक लडिंग और साथ में फ्रंट और रियर बंपर के नीचे फॉक्स किट प्लेट्स भी दी जाती हैं फेसलिफ्ट के साथ इस गाड़ी के अंदर हमें नए कलर ऑप्शंस भी देखने के लिए मिल सकते हैं वहीं आगे बढ़ते हुए TATA PUNCH फेसलिफ्ट मे बदलाव की बात करे तो अब इस गाड़ी के अंदर हमें तीन इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते है पहला ऑप्शन की बात करे तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटर पेट्रोल इंजन जो कि 86 पीएपी के साथ 15 न्यूटन मीटर का पीक टॉक निकालता है
दूसरा 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टीजीडी टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 125 पीए के साथ 225 न्यूट मीटर का पीक टॉक निकालेगा तीसरा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर रेवो टॉक टर्बो डीजल इंजन जो कि 115 बीएचपी के साथ 250 न्यूटन मीटर का पीक टॉक निकालेगा Tata punch प के भीतर हमें सीएनजी भी ऑफर करी जाती है जिसको 1.2 लीटर सिलेंडर डीपो इंजन के साथ में जोड़ा जाता है tata punch के अंदर हमें I CNG तकनीक दी जा सकती हैं जिसमें हम पेट्रोल और सीएनजी पे ऑटोमेटिक स्विचिंग के साथ डायरेक्ट सीएनजी पे इंजन स्टार्ट भी कर सकते हैं
नए अपडेट ऑप्शंस में हमें मैनुअल और एमटी के साथ से स्पीड DCTL दिया जा सकता है अगर बात की जाए इस कार की lounched की और कीमत की तो tata punch की ये कार भारत में अंदाजन 2025 तक लॉन्च हों सकती है और प्राइस के मामले में इसकी बात की जाए तो लगभग 6लाख से शुरू होती है प्राइस 10.99 लाख तक हो सकती हैं
Tata punch फेसलीफ्ट interior
बहुत ही अच्छा बनाया गया अंदर का इंटिरियर बहुत अच्छा और कंफर्टेबल बनाया गया इसका अंदर का इंट्रीयर लेदर का यूज किया गया है गाड़ी के अंदर हमें नया स्टीयरिंग व्हील देखने के लिए मिल सकता है जिसके ऊपर स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स क्रूज कंट्रोल और इसके साथ इन्फोटेनमेंट में अंदर हमें 10.25 इंचे तक की फ्लोटिंग टच स्क्रीन ऑफर करी जा सकती है यह लेटेस्ट आई पे चलेगी साथ ही में इसको हरमन के साउंड सिस्टम के साथ में पेयर किया जाएगा इस टच स्क्रीन के अंदर हमें सभी तरह की कनेक्टिविटीज जैसे कि वायरलेस androidp1.com मोबाइल से एक्सेस कर पाएंगे पंच फेसलिफ्ट के अंदर सिंगल जन एसी रहेगा क्लाइमेट कंट्रोल के साथ में हालांकि इस गाड़ी का ग्लव बॉक्स कूल रहने वाला है फ्रंट में हमें ऑटोमेटिक हेड लैंप्स और रेंज सेंसिंग वाइपर्स मिलेंगे इंटीरियर में मैनुअल डिमिंग के साथ आई आरवीएम और ओवीएम ऑटो फोल इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट माउंटेड टर्न इंडिकेटर सपोर्ट करने वाले हैं
Tata punch फेसलीफ्ट features
Tata punch फेसलिफ्ट टॉप मॉडल तक पूरी तरह से key लेस रहेगी पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और रिक्वेस्ट सेंसर्स के साथ में ड्राइवर सीट हमें सिक्स वे एडजस्ट पेबल दी जाएगी और ड्राइवर वाली सीट फोर वे एडजस्ट पेबल यह दोनों ही सीट्स मैनुअल एडजस्टमेंट के साथ में आएंगी ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए हमें आर्म रेस्ट वायरलेस चार्जर और कप होल्डर्स ऑफर करे जाएंगे ट्रांसमिशन ऑप्शंस में जैसा कि मैंने आप सबको बताया पंच के अंदर हमें मैनुअल और एटी के साथ नया से स्पीड डीसी गियर बॉक्स भी दिखने के लिए मिल सकता है
पैडल शिफ्टर्स के साथ में हालांकि इस गाड़ी के अंदर मैनुअल हैंड ब्रेक रहेगा सेकंड रो के बारे में बात करें तो सेकंड रो हमें 6040 स्प्लिट रेशो के अंदर दी जाएगी जिसमें एडजस्ट बल हेड रेस्ट के साथ आर्म रेस्ट भी रहने वाला है सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए हमें कप होल्डर्स चार्जिंग पॉइंट्स और सेपरेट एसी वेंट्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं इंटीरियर में रूफ के ऊपर हमें केबिन लाइटिंग सनग्लास होल्डर और एक सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने के लिए मिलेगा जिसके अंदर हमें एंटाई पिंच केस साथ रेंज सेंसिंग का फीचर भी दिया जा सकता है
Tata punch फेसलीफ्ट feature 2.0
बूट के बारे में बात करें तो पंच फेसलिफ्ट के अंदर हमें 366 लीटर का बूट स्पेस देखने के लिए मिलेगा अगर हम सीएनजी की तरफ जाते हैं तो भी बूट स्पेस 366 लीटर का ही रहेगा क्योंकि पंच के अंदर हमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी जाती है जिसमें 30 लीटर के दो सिलेंडर चेसी के अंदर इंटीग्रेटेड रहने वाले हैं यानी कि बूट स्पेस में किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं रहेगा आगे बढ़ते हुए Tata punch फेसलिफ्ट में सेफ्टी के अपडेट्स के बारे में बात करें तो extra इस गाड़ी के अंदर हमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया जाता है
डायनेमिक गाइडलाइंस के साथ में एडवांस फीचर्स में पंच फेसलिफ्ट के अंदर हमें एबीएस ईबडी ईसप ट्रैक्शन कंट्रोल हिल स्टार्ट असिस्ट हिल होल्ड असिस्ट रोलओवर मिटिगेशन इंजन इमोबिलाइजर और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए जाते हैं यानी कि इस गाड़ी की ओवरऑल सेफ्टी काफी ज्यादा बढ़िया है बाकी Tata punch फेसलीफ्ट कार एक बेहतर विकल्प हैं