Teri Baaton Mein Aise Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सनोन कि नई फिल्म जिसमे दोनो ने हीरो और हीरोइन का में रोल निभाया है यह स्टोरी दो ऐसे प्रेमियों के बारे में है जिनका प्रेम सफल होना असम्भव हैं कृति सनोन एक रोबोट रहती है जिसका नाम शिप्रा होता है जिससे मिलकर शाहिद कपूर का दिल शिप्रा पर आ जाता है शिप्रा के साथ रहकर शाहिद उससे अपने प्यार का इजहार कर देता है अप
जिसमे शाहिद कपूर फ्री माइंड सेट से जीने वाले एक इंसान होते है जिसे कृति सनोन से एक जगह मुलाकात होती है और कृति सनोन के दुनिया भर की जानकारियां और सभी चीजों मे माहिर होने के कारण शाहिद का दिल कृति सनोन पर आ जाता है और वो उन्हे अपनी फैमिली के पास ले जाते है कृति को मिलाने वहा पर हीरोइन के अतरंगी कामो को देख कर हीरो की फैमिली के होश उड़ जाते है (Teri Baaton Mein Aise Uljha Jiya) फिल्म कहानी दर्शकों को एक अनोखा और रोमांचित प्रेम की कथा की और आनंद का अनुभव देती है
FILM CASTING (फिल्म कास्टिंग)
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे द्वारा बनाया गया है इन्होंने पहले भी दो से तीन सुपरहिट फिल्में बनाई है जिसमें स्त्री, लुका छिपी और जरा हटके जरा बचके इनकी कहानियां हमेशा की तरह बहुत ही दिलचस्प रही है इस फिल्म कुछ अभिनेत्री मुख्य रोल के रूप में शाहिद कपूर और कृति सनोन ने किया है उसके अलावा साइड एक्टर रोल मे डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र देओल ,राकेश बेदी , राजेश कुमार , आशीष वर्मा आदी है
Teri baaton mein uljha jiya(तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया) ऑल टीम एंड कास्टिंग
- कास्टिंग एक्टर: शाहिद कपूर, कृति सनोन, धर्मेंद्र देओल, डिंपल कपाड़िया
- डायरेक्टर: अमित जोशी और आराधना शाह
- निर्माता: दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे, लक्ष्मन उतेकर
- कहानी और संवाद लेखक: अमित जोशी और
- आराधना साह
- म्यूजिक: तनिष्क बागची, सचिन जिगर , मित्राज
- फोटोग्राफी के निदेशक: लक्ष्मण उतेकर
- सह-निर्माता: शारदा कार्की जलोटा और पूजा प्रेम
- पठेजा
- प्रोडक्शन डिज़ाइन: मयूर शर्मा
- एडिटर: मनीष प्रधान
- मुख्य सहायक निदेशक: सुनील शेखर शेट्टी
- कार्यकारी निर्माता: संजीव मिश्रा
- कॉस्ट्यूम डिजाइनर: अनीशा जैन (शाहिद कपूर) और टिया राजू मम्पिल्ली
- कॉस्टयूम डिजाइनर: सुकृति ग्रोवर
- ध्वनि डिजाइनर: सनल जॉर्ज
- बैकग्राउंड स्कोर: सचिन-जिगर
- म्यूजिक ऑन: टी-सीरीज़
- पोस्ट प्रोडक्शन: द पोस्ट कंपनी
Teri baaton mein aise uljha jiya (तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया)release date
दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे के द्वारा बनाई गई फिल्म तेरी बातों में ऐसी उलझा जिया है जो 9 फरवरी 2024 को रिलीज़ होने जा रही है यह एक रोमांटिक मूवी है जिसमें शाहिद और कृति दोनो को एक दूसरे से प्यार हों जाता है पर एक होना असम्भव रहता है ये फिल्म सिनेमा घरों में जल्दी धमाल मचाने के लिए आने वाली है अगर आप भी एंटरटेनमेंट में रुचि रखते है तो जुड़े रहे हमारी वेबसाईट से हम आपके लिए ऐसी ही ताजा खबरें आप तक पहुंचाते रहेंगे।