New movie vedaa date announce: जोन अब्राहम कि खतरनाक मूवी पोस्टर और रिलीज डेट आई सामने।


New  movie vedaa date announce
Vedaa 


जोन अब्राहम कि न्यू मूवी वेदा कि डेट अनाउंस हो चुकीं हैं। वेदा एक एक्शन थ्रिलर मूवी फिल्म है, जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। वेदा  की कहानी एक अंडर कवर ऑफिसर से रिलेटेड हो सकती है ये खतरनाक थ्रिलर फिल्म है जिसमें जोन अब्राहम शरवरी की रक्षा करते हुए नजर आते हैं और शरवरी उनके पीछे हैं। उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े हैं  यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है यह फिल्म इस साल को रिलीज़ होगी इसकी पुष्टि जोन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके करी।

जॉन अब्राहम ने इस मूवी में प्रमुख भूमिका निभाई है, और शरवरी वाघ मेन अभिनेत्री की भूमिका में हैं जबकि अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया उनके साथियों की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में जोन अभ्राहम एक एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं ये इस मूवी में शरवरी बाघ को बचाते हुए दिख रहे है ये फिल्म बहुत ही दिलचस्प होने वाली है इस फिल्म की रिलीज डेट,स्टार कास्ट और बाकी जानकारी आपको नीचे देखने को मिलेंगी।




Vedda movie shooting set time
Jhon abraham, Tamanna,nikhil advani vedda set


वेदा मूवी स्टार कास्ट


वेदा मूवी निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित होने वाली एक बहुत ही शानदार फिल्म हैं उपर दी गई पोस्ट में निखिल आडवाणी जोन अब्राहम और तमन्ना भाटिया तीनों एक साथ नजर आ रहे है ये फोटो भी वेदा के सेट कि ही है। बता दे कि निखिल आडवाणी शुरुआत से देश भक्ति और उनके बलिदान के उपर ज्यादा फिल्में बनाते हैं और वेदा फिल्म भी एक आर्म फोर्स के उपर बनने वाली फिल्म नज़र आ रही है नज़र आ रहा है के जोन इस फिल्म में एक सोल्जर के तरह नजर आ रहे है


बता दे निखिल आडवाणी इससे पहले इंडियन पुलिस और आर्मी ऑफिसर्स के उपर कहीं दिलचस्प मूवीज बनाते दिखे है जैसे (2016) में एयरलिफ्ट फिर आई (2017) (लखनऊ सेंट्रल), सत्यमेव जयते (2018) बाजार (2018) , मरजावां (2019) , इंदु की जवानी (2020), बेल बॉटम (2021) , सत्यमेव जयते 2 (2021) में देखने को मिली अब इनकी अगली फिल्म वेदा रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है इस फिल्म की स्टार कास्ट के नाम 


  • जॉन अब्राहम 
  • शरवरी वाघ. 
  • तमन्ना भाटिया. 
  • अभिषेक बनर्जी
  • रिचर्ड भक्ति क्लेन. 
  • मौका.महादेव सिंह लखावत
  • जूनियर मेघवाल
  • क्षितिज चौहान



Sharwari wagh Vedda movie
Sharwari wagh 


वेदा फिल्म की रिलीज डेट और कहानी


निखिल आडवाणी ने वेदा फिल्म एक एजेंट ऑपरेशन के उपर आधारित एक रेस्पोनिस्बल ऑफिसर की कहानी हैं जो अपने दमदार अभिनय और कर्तव्य के पालन करते हुए देश की रक्षा करता है उस दौरान शरवरी वाघ को बचाने की जिम्मेदारी लेते हुए नजर आ रहे हैं जोन द्वारा प्रदर्शित इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोन ने अपनी पोस्ट मे साझा कर बताया हैं और ये फिल्म भी इसी कहानी के इर्द गिर्द बनी हैं हाल ही में दिसंबर महीने में जोन ने कश्मीर में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करी है और 12 जुलाई 2024 को यह रिलीज होने वाली है 




Jhon Abraham 2023 movies: जोन कि साल 2023की फिल्मे 


जोन अब्राहम इससे पहले 2023 में शाहरूख खान की फिल्म ’पठान’ में विलेन के रोल में नजर आए थे इस फिल्म में भी जोन ने शानदार प्रदर्शन किया है जोन ने शुरुआत से ही भारतीय सिनेमा पर ऑफिसर की भुमिका ज्यादा निभाई हैं


उन्होंने अब तक कही सारी फोर्स वाली फिल्मे बना चुके है जैसे – फोर्स (2011 ), हाउसफुल (2012), मद्रास कैफे (20013), शूटआउट एट वडाला (2013), वेलकम बैक (2015), रॉकी हैंडसम (2016) फोर्स (2016), सत्यमेव जयते (2018) परमानु द स्टोरी ऑफ पोकरन (2018), बाटला हाऊस (2019), रोमियो अकबर वॉल्टर (2019) सत्यमेव जयते पार्ट 2 (2021), अटैक पार्ट 1 (2022), पठान 2023 में बनी इन अदभुद मूवीस के कारण जोन का रुझान इंडियन पुलिस, आर्मी ऑफिसर्स, सीक्रेट एजेंट आदि पर ज्यादा रहा हैं।



Sharwari wagh
Sharwari wagh 

शरवरी वाघ फिल्मी कैरियर 



शरवरी वाघ एक एक बहुत ही सुन्दर और प्रतिभा शाली भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कि। इनका जन्म  (14 जून 1996) को हुआ इन्होने लव रंजन फिल्म (2015) में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में करी उसके बाद अगली फिल्म द फॉरगॉटन आर्मी (2020) में कि फिर उसके बाद एक हिट फिल्म बंटी और बबली (2021) में कि जिसके लिए इन्होने सर्वश्रेष्ठ महिला सयोग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post