Top 4 family movies: बॉलीवुड कि 4 ऐसी फिल्मे जिनको परिवार के साथ देख सकते हैं ।

 

Top 4 family movies
Hum sath sath hai 

Hum sath sath Hain 


Top 4 family movies: भारतीए सिनेमा में बहुप्रसिद्ध फिल्मों की बात करे तो सबसे ज्यादा चर्चित टॉप 4 मूवीस में पहले स्थान पर है 'हम साथ-साथ हैं' यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जो 1990 के दशक में बनाई गई थी। इस फिल्म का निर्देशन सूरज आर. बडजात्या ने किया था और इस फिल्म के मुख्य कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बही, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर,तब्बू ने आदि इस फिल्म में तब्बू आदी ने अभिनेता और अभिनेत्री  के तौर पर काम किया था। यह फिल्म उस दशक के  पारिवारिक संघर्ष, कठिनाइयों के समय हम एक-दूसरे की खुशी के लिए एक साथ खड़े रहने वाले परिवार की कहानी हैं, जो दूर हो जाने के बाद भी एक दूसरे की खुशी के लिए जिए जिससे उनका रिश्ता एकजुट और सयुक्त को बनाए रखता हैं 



ये कहानी तीन भाइयों के ऊपर बनी जिनको कुछ बहार के लोग मिलकर अलग कर देते हैं लेकिन उन भाइयों का प्यार और संस्कार उन्हें अलग नहीं होने देते और एक दूसरे कि खुशी के लिए अपनो से बुरे बनने के लिए तैयार हो जाते हैं फिर आखिर में एक हो जाते हैं इसलिए कहानी को सूरज और बड़जात्या ने बहुत हे मार्मिक नाटक के साथ दर्शाया है इस फिल्म के सभी गाने अकल्पनीय हैं एस फिल्म को आप अपने समस्त परिवार के साथ you tube पर देख सकते हैं



Hum apke hai kon
Hum apke hai kon 

Hum apke Hain kon


1994 के दशक में बनी 'हम आपके हैं कौन' फिल्म भी बहुत शानदार या पारिवारिक के ऊपर बनी फिल्म है इस फिल्म को भी सूरज एएआर बडजात्या ने निर्देश दिया इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका सहाने, मोहनीश बाही ,अनुपम खेर, आलोक नाथ जेसे दिग्गज अभीनेता और अभिनेत्री ने इसमें अहम रोल निभाया

ये कहानी दो भाईयो और दो सगी बहनों की कहानी के उपर आधारित है जिसमें  रेणुका सहाने की मृत्यु हो जाती है फिर उसके चलते मोहनीश बही का रिश्ता माधुरी दीक्षित के लिए आता हैं 


यह फिल्म भी परिवार की खुशियों के बलिदान या साहस पर बनी हुई हैं। जिसमें परिवार के खुशियों के लिए हमें खुद को सौप देना और उनको प्यार देना यह फिल्म परिवार के प्यार, समर्थन को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत करती है इस फिल्म को भी जरूर देखे यह फिल्म भी भी भारतीय संस्कृति को एक अलग पहचान देती है you tube पर आप ये फिल्म देख सकते हैं 



2006 most iconic movie vivah
Vivah 


Vivah



विवाह फिल्म 2006 की सर्वश्रेष्ठ और सबसे मनोहर कहानी हैं ये उस समय कि सुन्दर प्रेम कहानियों में से एक है जिसका फिल्मांकन भी सूरज आर.बडजात्या ने किया है। यह फिल्म एक सीधे-सादे मासूम लड़के और लड़की पर आधारित है जो बेहद सरल और शांत नेचर के होते है जो एक दूसरे से शादी के और जिसका एक-दूसरे के साथ परिवार से एक मजबूत रिश्ता होता है। इस फिल्म के कलाकार साहिद कपूर, अमृता राव, अमृता प्रकाश, आलोक नाथ, अनुपम खेर, सीमा विस्वास आदि हैं।


यह फिल्म एक लडके और लड़की के बीच सुंदर प्रेम पर आधारित है और शाहिद कपूर की कहानी बताती है कैसे एक अमीर अच्छे परिवार में रहने वाला लड़का इत्तेफाक से एक संस्कारी घर की लड़की से मिलता है शाहिद के परिवार को एक सुशील और योग्य बहु चीये होती हैं और फिर वो मिलते है अमृता राव की  फैमिली से और दोनो का रिश्ता पक्का हो जाता है इस फिल्म के अंतिम पड़ाव पर जब बारात शादी के लिए निकलती हैं तो अचानक हुऐ शॉर्ट सर्किट की वजह लडकी का पूरा घर जल जाता है और आग की चपेट में अमृता राव आ जाती हैं पर शहीद एक सच्चे प्रेमी कि तरह अमृता का हाथ नही छोड़ता हैं। और उसको विदेशो से डॉक्टर को बुलवाते हैं और उनके ठीक होने इंतेजार करते है और उनके ठीक होने के बाद उनसे शादी करते है ये फिल्म भी आपको you tube आसानी से मिल जाएगी।


Ek vivah aisa bhi love story
Ek vivah aisa bhi 

Ek vivah Aisa bhi

 

एक विवाह ऐसा भी 2008 मैं बनी प्रसिद्ध कहानियों में से एक है। जिसे सुमित्रा चटर्जी ने निर्देशित किया हैं। यह फिल्म सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर द्वारा प्रदर्शित प्रेम और साहस, त्याग के उपर आधारित की गई हैं। फिल्म में बताया गया है केसे सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर कड़ी मेहनत और लगन से संगीत क्षेत्र में सफलता हासिल करते है और अपने भाई भेनो के सेटल हों जाने के बाद अंत में विवाह बंधन में बंधते है।


यह फिल्म भीं बहुत ही अलौकिक और इमोशन से भरी फिल्म में एक हैं। आप इस मूवी को देखते समय खुद भी भावुक हो उठेंगे अगर आप अपने दोस्तो और परिवार के सदस्यों के साथ फिल्म देखना चाहते हो तो इन फ़िल्मों में से किसी भी फिल्म को देख सकते हो हो ये सभी फिल्मे उस समय कि आइकॉनिक मूवीस में से हैं जिन्हें बिना किसी गलत सीन के साथ दर्शाया गया है तो ये मशहूर फिल्मे जरूर देखे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post